ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

हज यात्रा-2023 के लिए 10 मार्च तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

कुरुक्षेत्र अखिल भारतीय हज कमेटी ने वर्ष 2023 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हाजियों के पंजीकरण के लिए हरियाणा राज्य हज कमेटी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये हैं। हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो गई है जो 10 मार्च 2023 को समाप्त हो जाएगी। आवेदक अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट हजकमेटी.जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि यदि आवेदकों को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होती है तो वे हरियाणा राज्य हज कमेटी के हेल्पलाइन नम्बर 0172-2996270 तथा अखिल भारतीय हज कमेटी के नंबर 022-22107070 पर सम्पर्क कर सकते है। आवेदकों के पास 10 मार्च 2023 को जारी मशीन रीडेबल भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट 3 फरवरी 2024 तक वैध होना चाहिए। आवेदन के समय आवेदक की आयु 30 अप्रैल 2023 तक 70 वर्ष या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।

2 Comments
  1. CasibomDem 2 days ago

    casibom guncel giris: casibom giris – casibom guncel
    casibom giris adresi

  2. DelbertDow 1 day ago

    casibom 158 giris: casibom guncel giris – casibom guncel giris adresi
    https://casibom.auction/# casibom giris adresi

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like