ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय

नारनौल पुलिस का बेलगाम चेहरा सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़ और काटा चालान:

महेंद्रगढ़ हरियाणा के नारनौल शहर में ट्रेफिक पुलिस द्वारा स्पेशल चैकिंग अभियान चलाकर ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों के चालान काटने की आड़ में आमजन को सरेआम थप्पड़ मारकर बेइज्जत कर खाकी वर्दी को बदनाम करने का दुर्भाग्यपूर्ण मामला प्रकाश में आया है।लगता है आजकल नारनौल पुलिस का विवादों में रहना एक शगल बन गया है। आज शाम शहर ट्रेफिक पुलिस द्वारा ब्वाइज काॅलेज के पास स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी वहां से अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर गुजर रहे कोजिन्दा निवासी अंकित को पीलीयन राइडर द्वारा हेलमेट ना पहनने के कारण ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा उसकी स्कूटी को रूकवाकर जबरन ट्रेफिक नियमों के विरूद्ध उसकी स्कूटी की चाभी निकाल कर उससे बदतमीज़ी से बात करते हुए उस पर सरे बाजार महिला कर्मी का हाथ पकड़ने का झूठा और बेबुनियाद इल्जाम लगा दिया। जबकि वह महिला पुलिस कर्मी अंकित व उसके दोस्त के लगभग मां की उम्र की प्रतीत होती है। तत्पश्चात उस महिला पुलिस कर्मी ने अपनी खाकी वर्दी का रोब दिखाकर सबके सामने उसे एक थप्पड़ भी रसीद कर दिया। हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा, सहयोग के ध्येय वाक्य को विस्मृत तथा धूल-धूसरित करते हुए उस महिला पुलिस कर्मी ने *अपनी वर्दी और पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए अंकित का हेलमेट की जगह Disobey of Police Order का नियमविरूद्ध एवं ॠटिपूर्ण ₹2000/- का चालान काट कर हाथ में थमा दिया।* महिला पुलिस की कथित दादागिरी वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर ली। जिस कारण उस अहंकारी महिला पुलिस की अंकित और उसके निर्दोष दोस्त के साथ की गई बदसलूकी और उसका हाथ पकड़ने के झूठ का पर्दाफाश हो गया। पुलिस कप्तान द्वारा ऐसे पुलिस कर्मियों पर नकेल लगा कर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि जिला पुलिस के नेकदिल, साफ-स्वच्छ तथा जन-सहयोगी छवि वाले अन्य पुलिस अधिकारियों और खाकी को दागदार होने से बचाया जा सके तथा आमजन का पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास कायम रहे।

20,141 Comments