ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

सीए  की परीक्षा में रितिका अरोरा ने किया टॉप, तान्या रानी और चेष्टा कालरा रहे द्धितीय स्थान पर

फरीदाबाद। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकउंटैंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा घोषित सीए के परीक्षा परिणाम में औधोगिक नगरी के युवाओ ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाउस नंबर  5डब्लयूएच/29, एनआईटी-5, फरीदाबाद निवासी रितिका अरोरा ने 800 में से 479 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है ढ्ढ हाउस नंबर डीसी-7  वार्ड नंबर 3, पंजाबी महोल्ला, बल्लबगढ़ फरीदाबाद निवासी तान्या रानी ने 800 में से 473 अंक हासिल कर जिले में द्धितीय स्थान हासिल किया है और हाउस नंबर 3डी-65 , फरीदाबाद निवासी चेष्टा कालरा ने भी 800 में से 473 अंक हासिल कर जिले में द्धितीय स्थान प्राप्त किया, हाउस नंबर 1022, सेक्टर -8, फरीदाबाद निवासी मयंक शर्मा ने 800 में से 456 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान, हाउस नंबर 68, फस्र्ट फ्लोर, ब्लॉक बी-1,  सेक्टर -11, फरीदाबाद निवासी अनिमेष मिश्रा ने 800 में से 450 अंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया है। शुक्रवार को 20ए स्थित आईसीएआई भवन में फरीदाबाद शाखा के चेयरमैन सीए नितेश पराशर, एन आई आर सी मेंबर सीए विपिन शर्मा, शाखा के सचिव सीए मोहित कुमार अग्रवाल, शाखा के कोषाध्यक्ष सीए मनुज गर्ग, स्टूडेंट कमेटी चेयरमैन सी ए राजेंदर सिंह ढिल्लों और शाखा के एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स सीए संजय गुप्ता, सीए संदीप शर्मा, सीए कमल लखानी, मेंबर, फरीदाबाद ब्रांच ने ग्रोइंग प्लांट भेंट कर व उपहार भेंट कर उपस्थित स्टूडेंट का अभिनन्दन किया। सीए बनाने वाले युवको को  सीए नितेश पराशर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

You may also like