गुरुग्राम। जैन समुदाय के लोगों ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित जैन समुदाय के धार्मिक स्थलों पर भगवान आदिनाथ के तप दिवस व अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गन्ने का रस व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। इसी क्रम में जैन समाज के प्रधान रविंद्र जैन, महासचिव सुनील कोठारी व अन्य समाजसेवियों ने सैक्टर 14 स्थित मदर डेयरी बूथ के पास गन्ने का रस का वितरण किया। बड़ी संख्या में राहगीरों को गन्ने के रस का सेवन कराया गया। रविंद्र जैन का कहना है कि गर्मी के मौसम में यदि राहगीरों को शीतल पेय मिल जाए तो वे बढ़ती गर्मी के प्रकोप से बच सकते हैं। इसलिए इस सबको ध्यान में रखते हुए गन्ने के रस को वितरित करने का कार्यक्रम बनाया गया। इस कार्यक्रम में जैन समाज के शिखा जैन, डा. गरिमा जैन, राहुल जैन, आरती आदि ने राहगीरों को गन्ने का रस वितरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समाज के अलावा सैक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान संजीव अग्रवाल, कल्याण सिंह शर्मा, उद्यमी पवन जिंदल, निर्झर जैन, संगीता जैन व आरडब्ल्यूए के पदाधिाकारियों का भी सहयोग रहा।