ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

बेटी बचाओ अभियान 21 बेटियों को लाडली होनहार सम्मान से सम्मानित करेगा :

फरीदाबाद, बेटी बचाओ अभियान की मीटिंग संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में सैक्टर 10 कार्यालय में सम्पन्न हुई। सबसे पहले दो महान स्वतंत्रता सेनानियों जयप्रकाश नारायण की जयंती व दुर्गा भाभी की पुण्यतिथि आज़ादी के शहज़ादे संस्था ने मनाई। उसके बाद सर्वसम्मती से यशपाल भल्ला को सरपरस्त बनाया गया। आज की सभा में चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर ने संस्था के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया और कम से कम माह में एक बार बड़ा कार्यक्रम व आज़ादी के शहज़ादे संस्था के तहत सभी स्कूलों में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली देने का निर्णय लिया गया जिसको सभी सदस्यों ने एकमत से पारित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू लाम्बा ने कहा कि 14 नवम्बर बाल दिवस पर लाडलियों का कार्यक्रम करना चाहिए और इसके लिये स्कूल व समय जल्द से जल्द तय करना चाहिए जिसको राष्ट्रीय महासचिव शीतल लूथरा ने सभा में सभी सदस्यों के आगे रखा और सभी ने एकमत से इसको करने का निर्णय लिया। ाष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि 29 अक्तूबर को सीनियर सेकेंडरी स्कूल इन्द्रा नगर में 21 होनहार लाडलियों को लाडली होनहार सम्मान से सम्मनित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे लाडली उत्सव प्रत्येक माह किये जायेंगे। इस मौके पर सरपरस्त यशपाल भल्ला, चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू लाम्बा, राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, राष्ट्रीय महासचिव शीतल लूथरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजत लाम्बा, नीलम खत्री, मयूर सिंह, मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, ए. बावा, निर्मल कौर और भाटिया उपस्थित थे।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like