तावडू, शहर में नवरात्र महोत्सव की सप्तमी पर मंगलवार को माता मन्दिरों से माता की शोभा यात्राएं निकाली गई। पूरा शहर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंगलवार को नवरात्र की सप्तमी पर मां के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक की। शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार में स्थित माता मन्दिर व जटवाडे मौहल्ले में स्थित प्राचीन देवी भवन तथा नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित वैष्णों माता मन्दिर से माता की शोभा यात्रा निकाली गई। उल्लेखनीय है कि देवासुर संग्राम में दैत्यों का सर्वनाश मां कालरात्रि ने किया था। सांसारिक प्राणी जिन-जिन चीजों से दूर भागता है। वह सब शंकर जी व महाकाली को प्रिय हैं। नवरात्र में अखण्ड ज्योति जलाकर काले तिलों से काली की पूजा करने व रात्रि को जप तप करने से मां काली प्रसन्न होती है। इस दिन श्रद्धापूर्वक मां की पूजा अर्चना करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है। इस दौरान पूरा क्षेत्र मातामई बना रहा और माता के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला।