ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

नगर परिषद सोहना का 69 करोड़ 61 लाख का बजट किया पेश ,नही लगा कोई नया कर-अंजू देवी

सोहना नगर परिषद सोहना ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। नगर परिषद ने करीब 69 करोड़ 61लाख रुपये का अनुमानित बजट पेश किया, जिसमें से कुछ बजट अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगा। बजट में शहर के विकास के लिए 35 करोड़ 75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में करीब करोड़ो रुपये सफाई व्यवस्था, चुनावी खर्च, कार्यालय के खर्च, लाइटिग, ऋण अदायगी पर खर्च होंगे। बजट के लिए आयोजित इस बैठक में सोहना नगर परिषद के सभी पार्षद मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की चेयरपर्सन अंजू देवी, वाईस चेयरपर्सन रीना देवी ने की। नगर परिषद के ईओ  ने बैठक में 69 करोड़ 61 लाख रुपये के अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर ईओ अतर सिंह ने बताया कि हाउस को 1करोड़ रुपए तक की विकास कराने की परमिशन मिली है उससे परिषद में तमाम विकास कराए जाएंगे जिसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रहेगा । स्ट्रीट लाइट के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस बार लोगों पर कोई नया कर परिषद की तरफ से नहीं लगाया गया है।वहीं चेयर पर्सन अंजू देवी का कहना है कि नगर परिषद सोहना के सभी 21 वार्डो में समान विकास कार्य कराए जाएंगे।सरकार के पास धन की कमी नहीं है।बजट पेश किया गया है सर्व सम्मति से पास कर विकास को गति देने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like