ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस राष्ट्रीय स्पेशल

जीएमडीए के लिए 2574.40 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट को मंजूरी

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के माध्यम से गुरुग्राम शहर के विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में शनिवार देर शाम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 12वीं बैठक आयोजित हुई।
सीएम मनोहर लाल ने प्राधिकरण के सदस्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करते हुए वर्ष 2023-24 के लिए 2574.40 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट की स्वीकृति प्रदान की। वार्षिक बजट में ढांचागत तंत्र (सडक़, जलापूर्ति, सीवरेज, स्टोर्म वाटर आदि) के लिए 570.06 करोड़ रुपए, कैपिटल वर्क के लिए 1151.77 करोड़ रुपए जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं विशेषकर शीतला माता मंदिर के लिए 300 करोड़ रुपए, शहरी पर्यावरण के लिए 36 करोड़ रुपए, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस के लिए 538 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वाॢषक बजट के लिए प्राधिकरण के पास 2043.17 करोड़ रुपए का राजस्व विभिन्न मदों से प्राप्त होगा साथ ही शेष 531.23 करोड़ रुपए की आवश्यकता पहले से उपलब्ध कॉप्र्स फंड से पूरी की जाएगी।  
टेल एंड सेक्टर्स तक पानी पहुंचाने के लिए 125 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों तथा नए सेक्टर्स की जलापूर्ति की मांग को लेकर भी नई मास्टर वाटर सप्लाई लाईन का भी प्रस्ताव रखा गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने 20.50 किलोमीटर लंबी मास्टर वाटर सप्लाई लाईन को स्वीकृति प्रदान की। इस लाईन के लिए 125 करोड़ रुपए के बजट को भी स्वीकृत किया गया। बसई जल शोधन संयंत्र पार्ट दो से 200 एमएलडी क्षमता की नई लाईन से सेक्टर-101, 104, 108, 110, 110ए, न्यू पालम विहार, पालम विहार, सेक्टर 23, एनएच-48 को पार करते हुए साइबर हब आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति होगी। इस लाइन के माध्यम से नए व पुराने शहर में जलापूर्ति की मांग को पूरा किया जा सकेगा। बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। वहीं हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। जीएमडीए द्वारा शुरू की जाने वाली प्रस्तावित परियोजनाओं को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने दौलताबाद के समीप सेक्टर-107 तथा नौरंगपुर के समीप सेक्टर-78 में प्रस्तावित नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) के लिए जमीन हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की। सेक्टर-107 के एसटीपी के लिए 49.93 एकड़ भूमि नगर निगम गुरुग्राम तथा सेक्टर-78 में 40 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के लिए नगर निगम मानेसर 3.75 एकड़ भूमि जीएमडीए को हस्तांतरित होगी।

You may also like