गुरुग्राम। जिस जम्मू-कश्मीर में अमन चैन की सिर्फ बातें होती थी, हकीकत में खून-खराबा ही था। आज वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कूटनीति और भारतीय सेना की वीरता से सब आजादी से जीवन जी रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है गुरुग्राम के विश्व हिंदू परिषद के विस्तारक अमित हिंदू व जिला संयोजक प्रवीन हिंदुस्तानी द्वारा वहां जाकर निडरता से तिरंगा फहराना। पहले जहां धमकियों से सरकारें अपने रास्ते बदल लेती थी आज दूसरे राज्य के लोगों ने तिरंगा फहराकर देश के सामने वहां की अमन-शांति को प्रदर्शित किया है। जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराकर लौटे अमित हिंदू व प्रवीन हिंदुस्तानी का गृह नगर पहुंचने पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, दीपचंद फौजी, अग्रसेन वैश्य समाज सभा सेक्टर-45 के प्रधान रतनलाल गुप्ता, उपप्रधान रोशन लाल गर्ग, संस्थापक सदस्य अशोक बंसल, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद्र गोयल, अनेक लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
नवीन गोयल ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल प्रयासों का परिणाम है कि आज घाटी में अमन-चैन है। जम्मू-कश्मीर में जाकर तिरंगा फहराना अपने आप में गर्व, गौरव और मजबूत इरादों की बात है। खास बात यह है कि गुरुग्राम के दोनों युवाओं का वहां की अवाम ने भी खूब साथ दिया। उनके ध्वजारोहण कार्यक्रम में जनता साथ खड़ी रही।