पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

मथुरा लोकसभा से चुनाव लड़ेंगी हेमा मालिनी, पार्टी हाईकमान ने लगाई मुहर

यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री हेमा मालिनी पर एक बार फिर विश्वास जताया है। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से हेमा मालिनी चुनावी मैदान में उतरी हैं। वहीं उन्होंने मथुरा के विकास पर लगातार काम करने की बात कही है। वह तीसरी बार चुनाव लड़ेंगी। पार्टी हाईकमान ने उनकी टिकट पर मुहर लगा दी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कही यह बात

29 फरवरी को बीजेपी की बैठक के बाद शनिवार को एक बार फिर मीटिंग हुई। जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मीडिया से बातचीत की। इसी के साथ उन्होंने मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यों की खुलकर सराहना की और देश में हुए विकास पर बातचीत की। इस बार जन-जन की आशाएं और आकांक्षाए पूरा करने वाली सरकार बनने की बात कही।

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दिया धन्यवाद

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार मथुरा से टिकट मिली है। मुझे एक बार फिर से मौका दिया गया है। मैं यहां पर पहले के मुकाबले और काम करूंगी। मुझ पर फिर से विश्वास करने के लिए मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हूं।

You may also like