इंदौर शहर के तुकोगंज थाने के पास SBI बैंक के मेन ब्रांच परिसर में स्थित ATM मशीन में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के पर्याप्त साधन ATM Center पर उपलब्ध नहीं थे। पुलिस प्रशासन जांच में जुटा है कि आग लगी या लगाई गई और कुल कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों की ओर से कहा यह भी जा रहा है कि एटीएम में चोरी में सफल न हो पाए चोरों ने आग लगा दी होगी।
दो से तीन मशीनें जलकर राख
फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी ने बताया कि RNT मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के मेन ब्रांच परिसर में स्थित एटीएम मशीन में आग लग गई। घटना में दो से तीन मशीन जलकर क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास लगी पासबुक एंट्री वाली मशीनों में भी नुकसान हुआ है। वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी, बाकी मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।एटीएम में कितने रुपए थे यह बैंक अधिकारी ही बता पाएंगे। आग से एटीएम की नकदी में नुकसान पहुंचा होगा। इससे पहले भी कई दफा आग लग चुकी है।