ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

वडोदरा बोट हादसे में 14 की मौत, 18 के खिलाफ मामला दर्ज

वडोदरा की हरणी झील में हुए नाव हादसे में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 18 लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि बीते दिनों नाव के पलट जाने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दरअसल नाव में 14 लोगों की जगह थी परंतु नाविक ने 31 लोगों को नाव में बिठाया जिस कारण से 12 स्टूडेंट्स समेत 2 शिक्षकों की मौत हो गई थी।

पिकनिक मनाने आए थे छात्र

पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि नाव में मात्र 14 लोगों की ही जगह थी, इसके बावजूद भी नाव में 31 लोगों को बैठाया गया, जिस कारण से नाव हादसे का शिकार हुई। जांच में सामने आया कि कुछ ही लोगों को सेफ्टी जैकेट पहनाई गई थी। बता दें कि हादसे के बाद वडोदरा पहुंचे गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने मामले की जांच वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर को सौंपी है। उन्हें 10 दिन के भीतर जांच पूरी करके सरकार को सौंपनी होगी। दरअसल, ये छात्र पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे कि तभी दोपहर में यह हादसा हो गया।

You may also like