फरीदाबाद। गाँव रिवाज़पुर में डंपिंग यार्ड का विरोध लगातार जारी है।आज पूरा दिन पुलिस बल व फ़रीदाबाद निगम अधिकारी गाँव के चक्कर लगाते रहे।ग्रामवासी भी सुबह से ही एकजुट होकर धरनास्थल पर डटे हुए रहे। प्रदर्शनकारी लगातार हरियाणा सरकार और सांसद कृष्णपाल विरोधी नारे लगाते रहे। कल देर शाम नगर निगम ने आसपास बनी कॉलोनियों में तोड़ फोड़ दस्ता भेज कर कॉलोनी ख़ाली करने के नोटिस चस्पा कर दिये जिससे कि वहाँ के निवासियों में हड़कंप फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन उनको मौखिक रूप से डराया धमकाया और कहा कि या तो कूड़ाघर बनवा लो या अपने मकान तुड़वा लो। आज मौक़े पर एसीपी अभिमन्यु गोयत और उनकी टीम ने पहुँच कर प्रदर्शनकारियों और गाँव के लोगों से संवाद स्थापित किया। गाँव वालों की तरफ़ से पुलिस द्वारा एक प्रतिनिधि मण्डल भी गठित किया गया जिसके सदस्य गाँव रिवाज़पुर से नाहर सिंह, माला चौहान, मधु चौहान, गाँव भूपनी से कुसुम भाटी, गाँव नचोली निवासी व सेव फ़रीदाबाद संस्था के अध्यक्ष पारस भारद्वाज, गाँव खानपुर से लाडो देवी , गाँव बादशाहपुर से रोहतास नागर को बनाया गया। जल्द ही यह प्रतिनिधि मंडल उच्च अधिकारियों से मिलेगा। ग़ौरतलब है कि इस मामले का संज्ञान राष्ट्रीय हरित अधिकरण हाल ही में ले चुका है। सेव फ़रीदाबाद संस्था इस मामले को हाई कोर्ट ले जाने की तैयारी में भी जुटी हुई है।