गुरुग्राम श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वीरवार को सुभाष नगर क्षेत्र स्थित श्री बालाजी महाराज हनुमान जी की भव्य यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के आयोजक सीताराम, राज कुमार प्रजापति, अनिल, सतपाल, रमेश यादव ने बताया कि शोभायात्रा सुभाष नगर से शुरु होकर न्यू रेलवे रोड से चिंतपूर्णी मंदिर व अन्य क्षेत्रों से होती हुई गुडग़ांव गांव स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। इसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पंचमुखी हनुमान जी की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोग हनुमान जी का उद्घोष भी करते रहे। बच्चों ने बाल हनुमान के सुंदर रुप धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा भी शोभायात्रा में शामिल हुए। समाजसेवी नवीन गोयल, राज सैनी बिसरवाल, बाली पंडित व अन्य समाजसेवियों ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढक़र भाग लिया। यात्रा में शामिल लोग हाथों में श्रीराम, हनुमान के चित्र व ध्वज लिए हुए थे। शोभायात्रा में किसी प्रकार की समस्या न आए, इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like