ताज़ा पॉलिटिक्स लाइफस्टाइल स्पेशल

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरूरी – डॉ. अजय सिंह चौटाला

सोहना/गुरुग्राम, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गौशालाओं में लघु उद्योगों की स्थापना होनी चाहिए ताकि गौशाला की खुद की आमदनी हो सके। इस दिशा में अजय चौटाला ने सोहना के गांव सिलानी की गौशाला में गोबर से प्राकृतिक पेंट के निर्माण के लिए प्लांट लगवाने का वादा किया। वे रविवार को गौशाला में शेड उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की गौशालाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सिलानी गांव की गौशाला में गौ सेवा के बेहतर प्रबंध किए गए है। गौशाला प्रबंधकों ने आत्मनिर्भरता की दिशा में कई गौशालाओं का दौरा कर यहां गोबर से नेचुरल पेंट बनाने के लिए प्लांट लगवाने की मांग की हैं। डॉ.चौटाला ने कहा कि यहां गोबर से प्राकृतिक पेंट के निर्माण के लिए प्लांट की स्थापना की जाएगी।डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कोई एक व्यक्ति या संस्था से गौशाला का बेहतर संचालन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज का सहयोग बेहद जरूरी है इसलिए सभी मिलकर गौशालाओं के संचालन में सामर्थ्य अनुसार हर संभव सहयोग दें। डॉ. चौटाला ने कहा कि आवारा गायों के संरक्षण के लिए गौशालाओं का अहम योगदान होता है। इसके साथ हमें पहले की भांति अपने घर में गाय पालन को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर सहित पार्टी के कई नेता, गौशाला सेवा समिति एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like