ताज़ा राष्ट्रीय लाइफस्टाइल स्पेशल

सीएचसी फरुखनगर में डॉक्टर, स्टाफ व मरीजों ने किया सूर्य नमस्कार

गुरुग्राम। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य व 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत गुरुग्राम में सूर्य नमस्कार के निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी फरूखनगर में डॉक्टर, पैरा-मेडिकल स्टाफ और मरीजों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया।आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक डॉ. भूदेव ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ. मन्जु कुमारी के निर्देशन में समस्त गुरुग्राम में सूर्य नमस्कार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। हरियाणा सरकार और आयुष विभाग हरियाणा योग आयोग, खेल विभाग,  शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभिन्न संस्थाए पंतजलि योग समिति, हार्ट फुलनेस ध्यान केन्द्र, क्रीड़ा भारती, योग भारती, नेहरू युवा केन्द्र, प्राकृतिक चिकित्सा संस्थाएं, गुरुकुल आदि संस्थाओं के सहयोग से यह 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान समस्त हरियाणा में पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। डॉ. भूदेव ने बताया कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सूर्य नमस्कार के अभ्यास से शरीर के सभी अंगों को लाभ मिलता है। कोई भी बीमारी या किसी भी प्रकार की दवाई यदि मरीज ले रहा है तो वह यदि कुछ आसन और सूर्य नमस्कार, प्राणायाम का अभ्यास करें तो उसकी बीमारी जल्दी ठीक होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like