फरीदाबाद मंगलवार को मोटल सनबर्ड सूरजकुण्ड में हरियाणा टूरिज़्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ की गेट मीटिंग प्रधान रामजीत की अध्यक्षता में हुई। मंच का संचालन दिगम्बर सिंह ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य के चेअरमैन मित्रपाल राणामहासचिव, सुभाष देसवाल और वरि उप प्रधान व फऱीदाबाद जिला सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन की समस्या अभी तक ख़त्म नहीं हुई है। अभी भी कई कॉम्पलेक्शों में दो से तीन महीने का वेतन नहीं मिला है। चार साल में मिलने वाली एल टी सी का समय दिसंबर 2023 तक है मगर अभी तक नहीं मिली है जिसके वजह से कर्मचारियों में भारी रोष है। प्रेस सचिव टीकाराम शर्मा ,उप प्रधान दिगम्बर सिंह सचिव विरेंदर शर्मा व संघठन सचिव लच्छीराम ने बताया की निगम से हर महीने कर्मचारी सेवा निवृत हो रहे हैं इसलिए निगम में कर्मचारियों की भारी कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियाँ की जाए।सूरजकुण्ड मेले में दिन रात काम करने के बाबजूद मिलने वाला उपहार अभी तक नही मिला है वो जल्दी दिया जाए। मीटिंग को राज्य कमेटी के नेताओं और राजहंस, मोटल सनबर्ड, लेकव्यू हट्स, हर्मिटेज हट्स, बडख़ल,मैगपाई,गोल्फ क्लब,नाहरसिंह महल के कर्मचारियों ने सम्बोधित किया।मीटिंग उपराँत चेअरमैन मित्रपाल राणा को सेवा निवृत होने पर कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।