जॉब्स ताज़ा लाइफस्टाइल

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत  

महेंद्रगढ़, – हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (एटीएएल) एकेडमी द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन व ऑफलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के औपचारिक उद्घाटन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश के माध्यम से कहा कि इस तरह के आयोजनों को शिक्षकों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से अर्जित ज्ञान शिक्षण व अनुसंधान के नए आयामों के विस्तार में मदद प्रदान करता है। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड तीन में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से 9 जनवरी से 14 जनवरी तक संचालित करने के बाद अब 16 जनवरी से 20 जनवरी तक ऑफलाइन माध्यम से संचालित होगा। आयोजन के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के सह-आचार्य प्रो. प्रदीप मित्तल ने विषय की बारीकियों से अवगत कराया। इसी क्रम में उन्होंने प्रतिभागियों को समय के अनुरूप शिक्षण व अनुसंधान की उपयोगिता का महत्त्व भी समझाया। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like