ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर एटक ने कामरेड अमरजीत कौर के साथ की बैठक

गुरुग्राम। श्रमिक संगठन एटक के दिल्ली स्थित कार्यालय में गुडग़ांव एटक कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन एटक की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर के साथ आयोजित की गई, जिसमें गुडग़ांव के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे श्रमिक विवादों पर विस्तार से चर्चा हुई। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बैठक में बताया कि नपीनो ऑटो, सनोह इंडिया, हेमा इंजीनियरिंग, एमके ऑटो आदि प्रतिष्ठानों में पिछले काफी समय से श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के श्रमायुक्त व सरकार के मुख्य सचिव तक तथा केंद्र सरकार के श्रम मंत्री तक भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक भी श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। अनिल पंवार ने बताया कि कामरेड अमरजीत कौर ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी श्रमिक संगठनों से आग्रह किया कि वे संगठित होकर अपनी मांगों को लेकर मजबूती से आंदोलन करें और प्रबंधकों व सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का भी विरोध करें। बैठक में श्रमिक नेता विद्या सागर, सुरेश गौड, अनिल पवार, कुलदीप सिंह, सतपाल नैन, केपी सिंह, ब्रह्मपाल, रमेश समोता, दीपक चटिया, बिक्रम सोलसे, नरेश कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, संदीप कुमार, धर्मवीर, जय सिंह, सतपाल मलिक, करतार सिंह, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।

You may also like