एक्सिन व सीटीपीएल ने किया समझौता
गुडग़ांव, : शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एक्सिन ने उच्चशिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सीटीपीएल के साथ एक समझौता कियाहै, जिसका लाभ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को मिल सकेगा। उन्हेंकौशल क्षेत्र में भी पारंगत किया जाएगा। एक्सिन की निदेशक नम्रता साहू काकहना है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशिक्षित करउन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में भी दोनों संस्थान सहयोग करेंगे और इसकापूरा लाभ उन्हें मिल सकेगा। एक अन्य प्रवक्ता मोहन केवलरमानी का कहना हैकि यह समझौता युवाओं के भविष्य को देखकर किया गया है। उनको प्रशिक्षित करउन्हें इस योग्य बनाया जाएगा कि उन्हें रोजगार आसानी से मिल सके औरप्रधानमंत्री के कौशल विकास योजना को साकार किया जा सके। उन्हेंगुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था भी दोनों प्रतिष्ठान मिल कर करेंगे।टीपीएल ने किया समझौता