सोहना स्टेडियम पर डी प्लान के तहत लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी स्टेडियम के हालात जस के तस हैं।देवीलाल स्टेडियम का जब संवाददाता ने निरीक्षण किया तो वहां नगर परिषद के ठेकेदार ने आधे सीढ़ियों पर शेड लगाकर इतिस्री कर दी।जबकि स्टेडियम समिति के चेयरमैन निवर्तमान एसडीएम द्वारा स्टेडियम की पूरी सीढ़ियों पर शेड लगाने का दिशानिर्देश जारी कर 15 लाख रुपए आवंटित किए थे। जहां नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ठेकेदार ने केवल आधी सीढ़ियों पर शेड लगाकर बाकी सीढ़ियों को अधूरा छोड़ दिया गया।वहीं स्टेडियम की दीवारों पर तार फेंसिंग, लाइटें, खिलाड़ियों के लिए आरओ वाटर कूलर ,क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए पिच का प्रावधान सहित अन्य सुविधाओं को लेकर 35 से ₹40 लाख का बजट का प्रावधान रखा था। लेकिन स्टेडियम में आधा शेड लगाकर स्टेडियम के हालात ऐसे ही छोड़ दिए।लाइट तक नही जलती आधी लाइट पोल पर नहीं लगी हैं। इसमें भ्रष्टाचार की बू दिखाई दे रही है। हालांकि स्टेडियम में लगाए जाने डी प्लान के पैसे पूरे नही लगाकर समिति चुना लगाने में लगी है।जबकि स्टेडियम समिति का गठन भी कर दिया वहीं देखना यह होगा क्या स्टेडियम समिति के सदस्य इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और ठेकेदार को उजागर कर पाएंगे।वहीं समाज सेवी बिरजू अधाना,महेश अधाना,तुषार खटाना,प्रेम पाल सिंह,सरदार जोगिंद्र सिंह का कहना है कि जल्दी इसकी शिकायत गृह मंत्री अनिल विज को भी की जाएगी व सी विंडो पर लगाई जाएगी।जिससे दूध का दूध पानी का पानी हों सके और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही हो सके।