क्रिकेट जॉब्स ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस मनोरंजन राष्ट्रीय लाइफस्टाइल शेयर बाजार स्पेशल

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पंवार पहुंची गुरूग्राम

गुरुग्राम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने मंगलवार को गुरूग्राम पहुंचकर मंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गुरूग्राम, रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिलों के अधिकारीगण तथा सफाई कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में पद ग्रहण करते ही देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की तथा सफाई कर्मचारियों के प्रति उनके मन में संवेदना है। उन्होंने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। हम सभी का यह कत्र्तव्य बनता है कि जो व्यक्ति हमारे आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, उसके प्रति अपने मन में संवेदना रखें तथा उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सभी देशवासी अपने-अपने घरों में बैठे थे, उस समय भी सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारे शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सफाई एक नियमित कार्य है और इसके लिए स्थाई कर्मचारियों की भर्ती करने की आवश्यकता है। अधिकारी इस बारे में प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भिजवाएं। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी की सेवानिवृति पर उनकी सम्मानपूर्वक विदाई करें। पंवार ने कहा कि सफाई व सीवर से संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों को कई प्रकार की गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कर्मचारियों व उनके आश्रितों की वर्ष में 4 बार स्वास्थ्य जांच करवाएं तथा इसकी रिपोर्ट समय-समय पर आयोग को भी भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक उन्होंने सफाई कर्मचारियों केलिए आवासीय कॉलोनी की व्यवस्था करवाने, सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में चौपालों का निर्माण करवाने सहित अन्य समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

2 Comments
  1. CasibomDem 2 days ago

    casibom guncel giris: casibom 158 giris – casibom giris adresi
    casibom

  2. DelbertDow 23 hours ago

    casibom 158 giris: casibom guncel giris adresi – casibom guncel giris
    http://casibom.auction/# casibom giris

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like