सोहना पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गांव रोजका की सड़क की हालत देखें अन्य गांवों के रास्तों से भी गई गुजरी लगती है।सड़क पर कीचड ही कीचड़ दो पहिया वाहन निकलना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है।गांव के सरपंच दिन मोहमद का कहना है कि 2016 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जब गांव गोद लिया तब इस पार्क और रास्ते  का निर्माण हुआ था।यही रास्ता इंडस्ट्री एरिया के साथ अन्य गांवों के लिए भी जाता है।पंचायत फंड में आज भी पांच करोड़ रुपए के आस पास है।लेकिन सरपंच बनने के बाद आज भी गांव में कोई विकास कार्य नही हो पाया।पंचायती राज्य मंत्री देवेंद्र बबली सहित उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी कई बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। रोज़ का मेव औद्योगिक एरिया में जो फैक्ट्री हैं वो भी चाहे तो निर्माण करा सकते हैं।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2016 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा गोद लिए गए रोजका गांव की पिछले 7 साल में कोई सुध लेने वाला नहीं।ये सरकार धरातल पर कुछ नही करती केवल कागजों तक सीमित रह गई है। डी सी साहब भी यहां से जाते हैं और अधिकारी भी यहां से गुजरते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं करते।वहीं मेवात चेंबर्स ऑफ एसोसिशन  रोजका मेव के प्रधान रत्न खटाना ने भी बताया कि सरकार को भी पता है । कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत  कराया जा चुका है लेकिन क्यों लापरवाही बरती जा रही है नही मालूम।

2 Comments
  1. CasibomDem 2 days ago

    casibom guncel giris: casibom – casibom guncel
    casibom giris

  2. DelbertDow 10 hours ago

    casibom guncel giris: casibom guncel giris – casibom guncel giris adresi
    https://casibom.auction/# casibom guncel giris adresi

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like