ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

रक्तदान महादान है, एक्सीडेंट लोगों की जान सिर्फ ब्लड डोनर ही बचाते हैं: डीसीपी

गुरुग्राम। मानेसर: रवि कुमार समाज सेवी सिकंदरपुर (मानेसर) द्वारा स्टडी पॉइंट सेक्टर – 85 में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन दिल्ली एम्स  की टीम के सहयोग से किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह ने शिरकत की। जिनका सोल उड़ा कर और मोमेंटो देकर क्षेत्रीय लोगों ने सम्मान किया । कैम्प में 50 से ज्यादा लोगो ने ब्लड डोनेट किया। डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह ने बताया कि नववर्ष पर आज जो समाजसेवी रवि यादव ने जो कदम उठाया है यह एक सराहनीय है और जितने भी ब्लड डोनर हैं, उन का तहेदिल से धन्यवाद भी किया । और साथ में कहा रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता है इसीलिए इसे महादान कहा जाता है। आज हम सबको इसकी जरूरत है और लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। एम्स अस्पताल से आई हुई टीम का सम्मान सभी ने किया। साथ में ब्लड डोनर आए हुए उनका भी सम्मान किया गया। आज के कैम्प में सतीश पार्षद नवादा, ओमप्रकाश कांकरोला, देविंद्र सिकहोपुर, नरेश बाबूजी रामपुरा, राज यादव सिकंदरपुर, रोहताश साहब, प्रकाश सिकहोपुर, यशवीर सिकंदरपुर, रवींद्र सरपंच गढ़ी, कुलदीप गढ़ी, धर्म सिंह नरवाल, वरुण मुंजाल, आर एस लाठर, जितेंद्र राणा, लाला सिकंदरपुर तथा सैकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like