ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के एनआईटी में नए बस स्टैंड का किया उद्घाटन :

फरीदाबाद, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया । बस स्टैंड को डॉ.  मंगल सेन बस पोर्ट नाम दिया गया है। पीपीपी माडल के तहत 130 करोड़ रुपए की लागत से बना बस स्टैंड चार एकड़ में फैला हुआ है। बस स्टैंड काफी आधुनिक तकनीकों से बना हुआ है। नए बस स्टैंड में यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं दी गई है। बस स्टैंड एक पांच मंजिला इमारत है। जिसके भूतल और पहली मंजिल के आधे हिस्से में बस डिपो की सुविधा है। इसके अलावा एक व्यवसायिक हब भी बनाया गया है। स्टैंड की हर मंजिल पर जाने के लिए सीढिय़ों के साथ लिफ्ट की सुविधा भी है। पुरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं अधिकारी, ड्राइवर व कंडक्टरों के लिए विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय कक्ष, कैंटीन, शौचालय आदि की भी व्यवस्था भी की गई है। यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है। यात्रियों के लिए शौचालय, पीने के लिए आरओ का ठंडा पानी, सामान रखने के लिए क्लाक रूम और जलपान की व्यवस्था है। वाहनों से आने वाले यात्रियों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा बेसमेंट में दी गई है। इस बेसमेंट में 1000 गाडिय़ां खड़ी की जा सकती है इस स्टैंड से हरियाणा के साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के लिए लगभग 50 बसों का संचालन होगा। वहीं 60 से ज्यादा बसे पुरे शहर में चलाई जाएगी।    

1 Comment
  1. binance referral code 3 weeks ago

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/ru-UA/register-person?ref=OMM3XK51

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like