गुरुग्राम, डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा 10 वर्ष या उससे अधिक पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। जिलावासी घर बैठे पोर्टल पर जाकर स्वयं भी आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना आधार कार्ड नि:शुल्क अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने यह बात बुधवार की सांय लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। निशांत कुमार यादव ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आधार का अपडेट होना बेहद जरूरी है। माई आधार पोर्टल पर जाकर स्वयं की पहचान व रिहायशी पते से जुड़े दस्तावेज की जानकारी दर्ज करने पर आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा। भारत सरकार ने यह सुविधा इसी वर्ष जून माह तक नागरिकों के लिए नि:शुल्क आरंभ की है। उन्होंने बैठक में लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंकों में आधार अपडेशन का कार्य अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही रेजिडेंट्स वैलफेयर सोसायटी के माध्यम से भी विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्री के लिए आधार अपडेट होने की अनिवार्यता भी की जाए। साथ ही शिक्षा विभाग में सभी शिक्षकों को भी स्वयं का आधार अपडेट कराने व विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए जाए। उन्होंने बैठक के दौरान जिला में आधार अपडेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।