क्रिकेट जॉब्स जोक्स ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस मनोरंजन राष्ट्रीय लाइफस्टाइल शेयर बाजार स्पेशल

पुलिस ने स्कूल-कॉलेज के छात्रों व आमजन को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूक

फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व साइबर राहगीरी कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईटी, सेंट्रल व बल्लबगढ़ जॉन की पुलिस टीमों ने स्कूल या कॉलेज में छात्रों को साइबर अपराध से संबंधित जानकारियां देकर जागरूक किया तथा इसके पश्चात पुलिस टीम ने छात्रों के साथ मिलकर साइबर जागरूकता रैली निकाली।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हर महीने के पहले बुधवार को पूरे हरियाणा में साइबर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर इससे बचाव के बारे में जागरूक किया जाता है। इसी के तहत आज एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ जॉन में फरीदाबाद पुलिस ने स्कूल कॉलेज के छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया तथा इसके बाद पुलिस ने छात्रों के साथ मिलकर साइबर जागरूकता रैली निकाली। पुलिस ने तीनों जोन में छात्रों के साथ-साथ आमजन को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। एनआईटी जॉन में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने ओल्ड मार्केट सेक्टर 12 स्टेडियम तथा एनआईटी की मार्केट में आमजन को साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की। इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम ने शहरवासियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि आजकल साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए रास्ते खोज लिए हैं जिसके तहत वह आमजन के बैंक खातों से उनकी खून पसीने की कमाई चुटकियों में उड़ा लेते हैं इसके लिए वह अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किसी भी प्रकार से आपका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या मोबाइल ओटीपी पूछने का प्रयास करेंगे परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like