फरीदाबाद, नगर निगम फरीदाबाद द्वारा रिवाजपुर गांव में बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड के विरोध में आज रिवाजपुर गांव के मंदिर पर पंचायत हुई। इस पंचायत मे रिवाजपुर, टीकावली, भोपानी, बादशाहपुर, नचौली, महावतपुर, शेरपुर ढाढर, किडावली गांव के सैकड़ों लोग इक_ा हुए हैं । इस मौके पर जगत सिंह एडवोकेट ने कहा कि हम डंपिंग यार्ड का पूरी तरह विरोध करते हैं। यह एक रिहायशी इलाका है जहां लगभग 50000 से भी ज्यादा की आबादी रहती है यहां पर डंपिंग यार्ड ना बनाया जाए। हमें विश्वास है कि सरकार हमारी सुनेगी । हम सरकार से हाथ जोडक़र प्रार्थना करते हैं हमे नरक मे ना धकेला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए आगामी रविवार को इसी जगह पर महापंचायत होगी। एडवोकेट जगत सिंह ने कहा कि भारत सरकार के राज्यमंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर का तिगांव शुरू से ही गृहक्षेत्र रहा है और हमेशा उन्होंने इस पर प्रेम बरसाया है इस बार भी वह हमें निराश नहीं करेंगे। गाव के ही नाहर सिंह चौहान ने कहा कि हमारे यहां अच्छी अच्छी  संस्थाएं काम  करती हैं  जिसमे अमृता अस्पताल, सतयुग दर्शन ट्रस्ट और कई नामी-गिरामी स्कूल है । जिस जगह पर डंपिंग यार्ड बनना है उसके आसपास दर्जनभर गांव है जिससे खेती प्रभावित होगी और पशु पक्षियों पर भी इसका असर पड़ेगा और कई गंभीर बीमारियां उत्पन्नन्न होंगी। हम सरकार उनके मंत्रियों और विधायकों से आग्रह करते हैं कि हमारी इसमें मदद करें ताकि डंपिंग यार्ड ना बन सके। इस मौके पर प्रदीप धनखड़ अरुण कुमार ,कुलभूषण, रोहतास नीरज  प्रवेश, गौरव सिंह , लालचंद ,रमेश, राजीव सुभाष चौहान, आभाष, दिलीप मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like