जॉब्स ताज़ा बिजनेस स्पेशल

गुरुग्राम विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी  के बीच एमओयू साइन

गुरुग्राम। मास्टर ऑफ रिसर्च, पीएचडी करने वाले छात्रों को विदेशों से पढ़ाई काफी महंगी पड़ती है, मगर अब गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्रों का यह सपना भी आसानी से पूरा हो सकेगा। शुक्रवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ डूअल डिग्री कोर्स को लेकर करार किया है। जिसके तहत जीयू के छात्रों को विश्वविद्यालय में पढऩे के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में भी मास्टर ऑफ रिसर्च व पीएचडी की पढ़ाई कराई जाएगी। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की ओर से गुरुग्राम विवि. के मा. कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया, की और से वीसी और अध्यक्ष, प्रोफेसर बार्नी ग्लोवर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस करार के तहत जीयू से मास्टर ऑफ रिसर्च, पीएचडी करने वाले छात्र एक निश्चित अवधि तक जीयू में तथा उसके बाद वैस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में पढेंगे। इन विद्यार्थियों को दोहरी डिग्री प्रदान की जाएगी। यानि डब्ल्यूएसयू व जीयू दोनों अपनी-अपनी डिग्री प्रदान करेंगे। जहां छात्रों को दोनों डिग्री मिलेंगी। मास्टर्स प्रोग्राम में छात्रों को डब्ल्यूएसयू में 25 प्रतिशत शुल्क छूट और पीएचडी कार्यक्रम में 100 प्रतिशत शुल्क छूट मिलेगी यदि वे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like