जॉब्स ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन,

9 दिनों से चल रही भूख हड़ताल खत्म करवाई
दलित और पिछड़ों का अपमान करने में लगी खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा
गुरुग्राम
 अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों को मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया। गौरतलब है कि गुरुग्राम में निगम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव टांक पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा मंगलवार को उनको समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने 9 दिनों से चल रही भूख हड़ताल को खत्म करवाया और कहा कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर सड़क से संसद से उनकी आवाज उठाएगी। आम आदमी पार्टी के सांसद संसद में उनकी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे और पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की स्थिति का ब्यौरा रखेंगे।अनुराग ढांडा ने कहा को खट्टर सरकार दलितों और पिछड़ों का अपमान करने में लगी है। इससे पहले भी परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड रद्द करवा कर सरकार ने पिछड़ों को दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दलितों और पिछड़ों को दबाने का काम किया है।वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे हरियाणा में उनकी  मांगों को उठाएगी और आंदोलन को तेज करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में सफाई कर्मचारी बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता मुकेश डागर, पवन चौधरी, मुकेश चौधरी ,प्रियदर्शनी सिंह, डॉ. सारिका वर्मा, सुशीला कटारिया, मंजीत जैलदार, पारस जुनेजा, मनीष मक्कर, अंजलि राही, डॉ श्याम लाल, प्रताप कदम, हरीश मल्होत्रा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like