ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय

कैबिनेट सहित अयोध्या पहुंचे अरुणाचल के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, सीएम योगी से कर डाली ये मांग

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू अपने 70 सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ श्रीरामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा नेताओं ने किया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

अयोध्या पहुंचे अरणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू कि दो साल पहले जब वह अयोध्या आये थे तो श्रीराम मंदिर का निर्माण चल रहा था। राम मंदिर बन गया है और मैं दर्शन के लिये आया हूं। यह सोचकर ही मैं अब उत्साहित हूं। 500 वर्षों के विवाद के बाद राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। यह देश के लिये गर्व की बात है। अब रामराज्य आ गया है,देश अच्छी तरह से विकसित होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अरुणाचल प्रदेश का प्रतीक चिह्न बनाएंगे और इसको लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा गया है।

अयोध्या में अरुणाचल की निशानी के तौर पर कुछ स्ट्रक्चर का निर्माण कराने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कि अरुणाचल प्रदेश की तरफ से कौन सा स्ट्रक्चर बनेगा। जब यह तय हो जायेगा तब इस बारे में बतायेंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अरुणाचल के मंत्रिमंडल का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ होटल पंचशील पहुंचे जहां कुछ देर के विश्राम के बाद यहां रामलला के दर्शन के लिए गेट नंबर 11 से दाखिल हो गए। मुख्यमंत्री का काफिला अलग आया जबकि मंत्रिमंडल के सदस्य तीन बसों में यहां पहुंचे। इससे पहले कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रशांत कुमार ने परिसर का जायजा लिया।

You may also like