ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

ऑटो मोड से बीपीएल राशन कार्ड बनाने का सरल माध्यम बना परिवार पहचान पत्र

गुरुग्राम। अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के साथ धरातल पर काम कर रही हरियाणा सरकार अब विभिन्न जनसेवाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही दे रही है और इसका सशक्त माध्यम बना है परिवार पहचान पत्र। राशनकार्ड सेवा को परिवार पहचान पत्र से जोडऩे के बाद अब आमजन को राहत मिलने लगी है। अपात्र व्यक्तियों को भी सरल माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा वास्तविक लाभपात्रों का योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय सत्यापित हो चुकी है, उनके उसी श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड भी बन गए हैं। जिन परिवारों के पास मैसेज आ चुके हैं, वह उस लिंक पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का प्रिंट ले सकता है। अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इस नई व्यवस्था के माध्यम से गुरुग्राम जिला में जनवरी माह में 31 हजार 405 परिवारों के आय के अनुसार उनके एएवाई और बीपीएल श्रेणी के कार्ड बन गए हैं। यह कार्ड सीधे ही लाभपात्रों के मोबाइल पर लिंक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बीपीएल राशनकार्ड प्राप्त करने वाले पटौदी खंड के गांव बलेवा के लाभार्थी भरत सिंह का कहना है कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आम आदमी को लाभ पहुंचा रही है। राशनकार्ड के लिए उन्हें उनके परिवार पहचान पत्र में दर्ज नंबर पर एक लिंक प्राप्त हुआ था। जिसे उन्होंने गांव में स्थित सीएससी केंद्र पर जाकर सीएसई संचालक को दिखाया और उनका राशनकार्ड प्रिंट कर उन्हें उपलब्ध करा दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like