ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

एक्सींडेंट पर नियंत्रण के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने लोगों को जागरुक करते हुए स्पीड गैन से किए चालान

फरीदाबाद। पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने अपनी टीम ट्रैफिक पुलिस के साथ बृहस्पतिवार बदरपुर बॉर्डर मथुरा हाईवे पर लोगों को ओवर स्पीड से वाहन न चलाने के लिए जागरुगता अभियान चलाया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में 590 एक्सींडेंट में 149 लोगों की जान गई थी। वहीं वर्ष 2023 में अब तक 277 एक्सींडेंट में 105 लोगों की जान गई है। आज डीसीपी ट्रैफिक ओवर स्पीड से होने वाले एक्सींडेंट डाटा का अध्यान के बाद अपनी टेक्निकल टीम के साथ बदरपुर बॉर्डर पर जाकर लोगों को ओवर स्पीड से होने वाले एक्सींडेंट के प्रति जागरुक किया है। डीसीपी ट्रैफिक अपनी टीम के साथ ओवर स्पीड से सब से अधिक फरीदाबाद में होने वाले एक्सीडेंट बदरपुर बॉर्डर पर जाकर स्पीड गैन के साथ करीब 5 ओवर स्पीड के चालन भी किए थे। लोगों को यातायात नियमों के अनुसार गाडी चलानी की राय दी। यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। फरीदाबाद यातायात पुलिस के द्वारा स्पीड गैन पर स्पीड ऑब्जर्व गाडी के द्वारा समय समय पर चालन किए जाते है। फरीदाबाद पुलिस की वाहन चालकों से अपील है की यातायात नियमों का पालन करे। ताकि आप सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like