ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

हर असंभव काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कर दिखाया है: कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत आजादी के 100वें वर्ष में दुनिया में हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ  देश होगा। भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज रविवार को सेक्टर-28 में दो करोड़ चौदह लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का विधिवत तरीके से रिबन काट कर उद्घाटन किया और इस भव्य इमारत को सीनियर सिटीजन को समर्पित किया। इसके साथ ही पौधारोपण भी किया।केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने बताया कि सामुदायिक भवन पहले काफी छोटा था जिसका जीणोद्धार कर इसको दोबारा बनाया गया है और जिससे सीनियर सिटीजन व अन्य क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहाकि देश प्रदेश बदल रहा है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और 2027 में दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। श्री मोदी कहते है कि देश आगे तभी बढ़ेगा जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे और विपक्ष के लिए तो परिवार प्रथम है। उन्होंने न देश को आगे बढ़ाया न देश की प्रतिष्ठा को। चांदी की थाली में खाने वाला देश की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएगा यह हकीकत नहीं है। रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला व्यक्ति दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ा सकता है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्ध किया है।
इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला, सराय मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, नागर, बी के बक्शी, पी पी सिंह, विक्की कपूर, सुनील चोपड़ा, नरेश अग्रवाल, विनीश अग्रवाल, एस आर रुंगटा, बी एस अग्रवाल, डॉ कौशल बाटला सहित औद्योगिक संगठनों के प्रधान, सामाजिक धार्मिक संस्थानों के प्रधान व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

You may also like