सोहना की जीडीजी यूनिवर्सिटी में देर शाम दो छात्र गुटों में उस समय झगड़ा हो गया जब वह फुटबॉल खेल रहे थे। झगड़े के दौरान 6 से 7 छात्रों के घायल होने की सूचना है। जिसमें छात्रों को नागरिक अस्पताल सोहना में भर्ती कराया गया। जहां 3 छात्रों की एमएलसी हुई। मामले को लेकर सोहना पुलिस तुरंत यूनिवर्सिटी में पहुंची और जांच में जुट गई। घटना की जानकारी घायल छात्र सुल्तान पुत्र युसूफ फोर्थ ईयर बी फार्मेसी का कहना है कि देर शाम 6:00 बजे के आसपास फुटबॉल खेल रहे थे जहां नाइजीरियन छात्रों ने बेवजह हम पर सरिया डंडों से हमला बोल दिया । जिसमें मेरे अलावा आदित्य जांगिड़ सेकंड ईयर लॉ व गुरनूर जो थर्ड ईयर बीबीए का छात्र है इसके अलावा तीन से चार अन्य छात्रों को चोट लगी है। वही ममले को लेकर शहर थाना प्रभारीइंस्पेक्टर उमेश कुमार का कहना है सूचना मिली थी पुलिस मौके पर है। लेकिन किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वही घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरेंद्र परिहार से बात की तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से मना कर दिया और बताया की यूनिवर्सिटी से अपडेट लेकर बताते हैं। वही आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व यूनिवर्सिटी में प्रशासन द्वारा मुस्लिम छात्रों को नवाज के लिए जगह उपलब्ध कराने पर जय श्रीराम के नारे बाजी की बात सामने आई थी । जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मामले को रफा-दफा कराया था।
सोहना जी डी जी यूनिवर्सिटी में दो गुटों में हुआ झगड़ा :
#gurgaonnews #haryananews
#breakingnews #todaynews
#thegroundnews