फरीदाबाद, कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को फरीदाबाद में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान फरीदाबाद कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक व पार्टी नेता भी मौजूद रहे। विधायक पंडित निरज शर्मा,  पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, लखन सिंगला, विजय प्रताप आदि मुख्य रूप से शामिल थे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र व संविधान का गला घोट रही है जिसके विरोध में देश भर में पत्रकार वार्ता की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर असंवैधानिक कार्य किया है वो लोकसभा में अदानी का मुद्दा उठा रहे थे व अदानी और प्रधानमंत्री के रिश्तों को लेकर सवाल पूछ रहे थे। केंद्र सरकार ने सवालों से बचने के लिए सदस्यता रद्द कर दी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि विदेश यात्रा पर कितनी बार गौतम अदानी प्रधानमंत्री के साथ गए और कितनी यात्राओं में पीछे से प्रधानमंत्री को ज्वाइन किया या तुरंत बाद अदानी वहां पर कितने बार पहुंचे। कितने ऐसे देश हैं जिन्होंने पीएम की यात्रा के बाद गौतम अदानी को कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं और अदानी ने बीजेपी को पिछले बीस साल में कितने पैसे दिए या इलेक्टोरल बॉन्ड में पैसा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गलत सोचती है कि राहुल गांधी की सदस्यता छीन कर अदानी मामले को छुपा देगी। अब कांग्रेस गली गली सडक सडक़ मामले को उठाकर ये सवाल पूछती रहेगी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अदानी ग्रुप को सरकार ने नाजायज फायदा पहुंचाया है। अदानी ग्रुप किसी भी बिजनेस में एंट्री कर लेता है और बिना फेल हुए सफलता भी पा लेता है। जबकि विपक्ष के नेताओं को जनता की आवाज बुलंद करने पर भी सजा देती है। इस दौरान तरूण तेवतिया, गिरीश भारद्वाज, अभिलाश नागर, यूथ कांग्रेस के नीरज गुप्ता, सुमित गौड़, अनिल नेताजी, इशांत कथूरिया, राहुल सरदाना आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like