ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

रक्तदान कीजिए और मानवता के हित में काम करिए : धर्मबीर भड़ाना

फरीदाबाद।  आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए रक्तदान कीजिए और मानवता के हितों से जुडि़ए। क्योंकि रक्तदान ही एक ऐसा दान है, जिसकी कोई बराबरी नहीं की जा सकती कोई तुलना नहीं की जा सकती। धर्मबीर भड़ाना रविवार को एसजीएम नगर एफ ब्लॉक स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे। ए2जेड होम पेशेंट केयर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चैकअप कैम्प में लोगों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया और 50 यूनिट के आसपास रक्त एकत्रित किया गया। वहीं, इस अवसर पर स्कूल में मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प भी लगाया गया, जहां आंख, स्वास्थ्य जांच, ह्रदय रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मष्तिष्क रोग आदि जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चैकअप कैंपों के आयोजन की समय-समय पर आवश्यता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वक्त का हर क्षण महत्वपूर्ण होता है, उसी प्रकार रक्त का हर कण महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन शिवचरण दास, मलखान, धर्मवीर चौहान, पंडित जी, रवि, भुवन शर्मा, पप्पू शर्मा, रमेश शर्मा, रामभगत, मानव शर्मा सहित मैट्रो अस्पताल के सहयोगी निदेशक डॉ. चेतन स्वरूप एवं उनकी समस्त टीम मौजूद रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like