गुरुग्राम, एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि क्षेत्र के युवक-युवतियों को समुचित मंच उपलब्ध करा दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। इसी क्रम में रुप मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स इंडिया का आयोजन किया गया, जिसमें 7वीं कक्षा की छात्रा 12 वर्षीया उर्वी गिरि मिस किड्स इंडिया फस्र्ट रनरअप रही। झांसी में आयोजित रुप प्रोडक्शन के बैनर तले हुई प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर, अभिनेत्री प्रीति झंगियानी, नितिन आहूजा, मिस्टर वल्र्ड रोहित खंडेलवाल आदि भी शामिल रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में युवा वर्ग को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करना चाहिए। उन्होंने उर्वी की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि वह एक सफल नृत्यांगना व मॉडल भी है, जो अल्पायु में ही इस मुकाम पर पहुंची है। उर्वी को और अधिक मेहनत करने की जरुरत है, ताकि वह सौंदर्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सके। उर्वी का कहना है कि वह सफल नृत्यांगना बनना चाहती है।