क्रिकेट जॉब्स ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस मनोरंजन राष्ट्रीय लाइफस्टाइल शेयर बाजार स्पेशल

डा सुधा यादव ने मोदी के मन की बात सुल्तानपुर गांव में सुनी किसानों के साथ

गुरुग्राम।  भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 99 वा एपिसोड सुल्तानपुर गांव में किसानों के साथ सुना गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुधा यादव सदस्य केंद्रीय संसदीय बोर्ड उपस्थित रही उनके साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव चेयरमैन ,कमल यादव सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी,  मुकेश जैलदार जिला महामंत्री, कर्मचंद यादव, राजेश ठाकरान ,सतीश कुमार ,नवीन यादव ,जयपाल राघव, नवीन चौहान , मनीष ढोरका, केवल भारद्वाज, सीमा देवी सरपंच सुल्तानपुर, ओमबीर चौहान ,मान सिंह चौहान ,नानक चौहान ,रविंदर राघव सदस्य ब्लॉक समिति सहित सैकड़ों की संख्य में महिला व पुरुष उपस्थित रहे। सुधा यादव और विरेन्द्र यादव चेयरमैन को गांव सुल्तानपुर में पहुंचने पर गांव की सरदारी ने उन्हें पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मोदी के मन की बात सुनने के बाद डॉ सुधा यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से भिन्न भिन्न समाज के लाभार्थी लोग जिन मे हरिजन समाज से उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर की लाभार्थी महिलाओं , बाल्मीकि समाज से सफाई कर्मचारी आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभार्थी किसानों को सोल भेटकर सम्मानित किया। गांव में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से गांव का नाम रोशन करने वाली तीन बच्चियों को गीता देकर सम्मानित किया गया। डॉ सुधा यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब किसान मजदूर की सरकार है मोदी सरकार में अंतिम व्यक्ति तक  सरकार की योजनाएं पहुंचे उनका लाभ मिले इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए। भारत मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है । अप्रैल 2023 माह में आखरी रविवार मोदी जी के मन की बात का 100 एपिसोड होगा।  हम सब ने इस कार्यक्रम से जुडऩा चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम में देश के उन प्रतिभाशाली लोगों की चर्चा करते हैं और उन लोगों के काम को आप सभी से साझा करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like