ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

चेतना वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक डॉ सुरेश नागपाल ने अनोखे तरीके से मनाया दिवाली पर्व:

फरीदाबाद, सभी व्यक्ति अपने घरो मेंं दिवाली का पर्व बड़े ही धुम-धाम से मनाते है लेकिन जो विशेष बच्चे होते है उनके जीवन मेें खुशियां लाने का काम बहुत कम लोग करते है। परंतु, चेतना वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक डॉ. सुरेश नागपाल ने अलग मीसाल कायम करके दिखाई है। दिवाली पर्व के अवसरर पर चेतना वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक डॉ. सुरेश नागपाल ने बच्चो को मिठाई व उपहार देकर दिवाली पर्व मनाया। आपको बता दे कि चेतना वेलफेयर सोसायटी में शारीरिक रूप से असमर्थ  एवं अपंग बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है और डॉ. सुरेश नागपाल द्वारा संस्था को चलाया जाता है। इस मौके पर डॉ. सुरेश नागपाल ने कहा कि जहां सभी लोग अपने सगे संबंधियों और उद्योगपतियों में मिठाईयां बांटकर पर्व मनाते हैं लेकिन हमारे समाज में रह रहे ऐसे बच्चो पर भी ध्यान देना चाहिए जो स्वयं सक्षम नहीं है या जिनमें भगवान द्वारा कुछ कमी दी गई है। आज चेतना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि यहां पर रह रहे असमर्थ और दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर दिवाली का पर्व मनाया जाए। उन्होने कहा कि कई बार देखने को मिलता है कि लोगों के घरो पर बहुत मिठाई आ जाती है जिसको वह उपयोग न करके फेक देते है तो इसीलिए मेरा सभी लोगों से यही आग्रह है कि मिठाइयों को बर्बाद ना करें और जिन लोगों को इसकी जरूरत है उन लोगों को अवश्य मिठाई बांटे चेतना वेलफेयर सोसाइटी का यही उद्देश्य रहेगा कि इसी प्रकार समाज सेवा के लिए कार्य करते रहें।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like