गुरुग्राम, आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही राहुल गांधी की हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व व्यापार सैल के चेयरमैन पंकज डावर ने वीरवार को अपनी टीम के साथ शहर की करीब आधा दर्जन सोसायटी में पहुंचकर लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर उनके साथ युवा नेता भारत मदान व बीपीटीपी आनंद मंच के प्रधान इंद्र कुमार मदान भी मौजूद रहे। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए लोगों ने रैली में पहुंचने का आश्वासन दिया। लोगों का कहना है कि वे भाजपा शासन से त्रस्त हो चुके हैं। भाजपा ने जो वायदाखिलाफी की है, उससे पूरा देश परेशान है। जनता ने तय कर लिया है कि अब सत्ता परिर्वन होना ही चाहिए। पंकज डावर ने कहा कि रैली में जाने के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है। 3 सितम्बर को बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा कि सभी एकजुट होकर 4 सितम्बर की प्रात: 8 बजे दिल्ली की हल्लाबोल रैली के लिए रवाना होंगे और एकजुटता के साथ भाजपा शासन की नीतियों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों तक कांगे्रस शासन के दौरान जनता परेशान नहीं हुई, जबकि गत 8 वर्षों में भाजपा ने देश की सरकारी संपत्तियों को बेच डाला। कुछ पूंजीपति लोगों को मुनाफा पहुंचाने के लिए भाजपा करोड़ों देशवासियों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा से एक एक रुपए का हिसाब लेगी। वह दिन दूर नहीं जब भाजपा सत्ता से बेदखल होगी। भारत मदान ने कहा कि राहुल गांधी की हल्ला बोल रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि 4 सितम्बर को हजारों की संख्या में युवा दिल्ली की हल्लाबोल रैली में शामिल होंगे। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, विजय अरोडा, सुधीर सहगल, मधु मदान आदि मौजूद रहे।