क्रिकेट जॉब्स जोक्स ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस मनोरंजन राष्ट्रीय लाइफस्टाइल शेयर बाजार स्पेशल

हरियाणा के लाखों कर्मचारियों को परेशान कर रही भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू : 

फरीदाबाद, पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा कर्मचारियों के पेंशन के संवैधानिक अधिकार के लिए पूरे हरियाणा में पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा मंगलवार फरीदाबाद पहुंची, जहां फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने यात्रा में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि इनकी मांगे जायज है। पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए और हरियाणा सरकार को इन की बातें माननी चाहिए। धर्मवीर भगवान ने कहा कि पंचकूला में कुछ महीने पहले इन पर लाठीचार्ज हुआ था, जो पूरी तरह से गलत है और इससे यह पता चलता है कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है। किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करना अच्छी बात नहीं है। आप नेता धर्मवीर भडाना ने कहा कि हरियाणा सरकार का अंत नजदीक आ चुका है, आज प्रदेश का हर वर्ग बहुत दुखी है। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने बताया कि 1 लाख 74 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए उनके सामाजिक हक, सामाजिक सुरक्षा और उनके बुढ़ापे की लाठी यानि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाना हमारी साइकिल यात्रा का एकमात्र उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि जो 2 जून को यह यात्रा नांगल चौधरी से चली थी और 1100 किलोमीटर चलकर यह यात्रा चंडीगढ़ पहुंचेगी और हम राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर एनपीएस हटाने तथा ओपीएस लागू करने की गुहार लगाएंगे। मांग स्वीकार नहीं होने पर सरकार के खिलाफ ग्राम स्तर पर आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता प्रवेश मेहता, मंजू गुप्ता, वाई के शर्मा, भीम यादव, प्रमोद मनोचा, हंसराज दायमा, मेहर चंद हरसाना, परमजीत कौर, तेजवंत सिंह बिट्टू, सोनिया कथुरिया, पुनीता भडाना, नरेंद्र सरोहा, शैलेन्द्र शर्मा, के एल बंसल, सुबोध शर्मा, संदीप राव, राम गौर, मनोहर विरमानी, सुभाष बघेल, सुरेश राणा, हरजिंदर मेंदीरत्ता, केशव वर्मा, नीरज प्रेमी, रघुवर सरपंच, पप्पू सरपंच, नरेश सरपंच, सरजीत भड़ाना, रणधीर भडाना, जित्ते भड़ाना, आजाद भड़ाना, जगपाल मास्टर, जगत भड़ाना, मलखान भड़ाना, टुंडा भडाना, श्री भडाना, संजय भड़ाना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like