ताज़ा शेयर बाजार स्पेशल

हत्या करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, मामला दर्ज।

तावडू, उपमंडल के गांव घुसबैठी केएमपी के समीप से गत 29 दिसंबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के चाचा ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन सीआईए पुलिस तावडू की 2 स्पेशल टीमों ने साक्ष्य व सबूत के आधार पर मृतक के गांव के 2 व्यक्तियों को गिरफतार कर लिया।पुलिस अधीक्षक वरूण सिंघला ने बताया कि पुलिस टीम को अपना अपराध स्वीकार करके बताया कि मृतक सोमबीर द्वारा सुरेश कुमार व राजकुमार पिता-पुत्र को भद्दी टिप्पणी करके बदनाम किया जा रहा था। जो सोमबीर के गांव के ही निवासी हैं। जिस पर उक्त ने 28 दिसंबर को वजीरपुर गुरूग्राम में एक गाडी में सोमबीर को डालकर मारपीट कर उसकी हत्या की थी और सोमबीर की लाश को केएमपी रोड के साथ गांव घुसबैठी के समीप फेंक दिया था ताकि हत्या का खुलासा न हो सके। उल्लेखनीय है कि बिहार के गांव बिरही खुर्द निवासी राजसिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उसका भतीजा सोमबीर ड्राईवरी का काम करता है था। जो कई दिनों से घर नहीं पहुंचा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने शिकायत पर राजसिंह के भतीजे की हत्या करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like