गुरुग्राम। रेजिडेंट अवेयरनेस के कन्वीनर कल्याण सिंह शर्मा की ओर से सेक्टर-14 की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे जनसमस्याओं को दूर कराने के लिए सभी के साथ हैं।बैठक में रिटायर्ड आईआरएस एडवोकेट, अजय शर्मा प्रधान गुडग़ांव विकास मंच, दिनेश अग्रवाल प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-14, पवन कुमार जिंदल प्रेसिडेंट दौलताबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एरिया, संजीव अग्रवाल प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-14, जेबी शर्मा रिटायर्ड एडीशनल सेशन जज समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कल्याण सिंह शर्मा ने सेक्टर-14 के सामुदायिक केंद्र के अधूरे पड़े निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में इसके निर्माण का काम शुरू हुआ था, जो कि आज तक भी पूरा नहीं हो पाया है। सेक्टर-14 शहर का प्रमुख सेक्टर है। यहां सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के अलावा रिटायर्ड अधिकारी तक रहते हैं। सामुदायिक केंद्र का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को अपने पारिवारिक कार्यक्रम करने के लिए दूसरे क्षेत्रों में जाना पड़ता है। यह मामला ग्रीवेंस कमेटी तक भी जा चुका है, लेकिन अभी तक इसके निर्माण को लेकर कुछ नहीं हुआ है। सेक्टर-14 में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। सेक्टर-14 के दोनों ओर एमजी रोड व पुराना दिल्ली रोड पर फ्लाईओवर बनाए गए हैं। ऐसे में यहां के लोगों को सेक्टर से बाहर निकलने में काफी दिक्कत आ रही है।