ताज़ा पॉलिटिक्स मनोरंजन लाइफस्टाइल स्पेशल

सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा की चार दिवसीय कार्यशाला जारी

गुरुग्राम, आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में गुरुग्राम, फरीदाबाद व रोहतक मंडल के जिलों की चार दिवसीय कार्यशाला जारी है। कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को संगीत विशेषज्ञों, सूचना, लोकसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के सेवानिवृत अधिकारियों ने प्रतिभागी भजन पार्टी  व खण्ड प्रचार कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय प्रचार दल के प्रभावी इस्तेमाल की रणनीति, प्रचार के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा, मंच संचालन की कला तथा नए विकास गीत व धुन तैयार करने के विषय में प्रेरित किया। प्रचार के लिए महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित सत्र में विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक महिपाल सिंह, सेवानिवृत डीआईपीआरओ रणबीर दहिया, सेवानिव्त सांग एण्ड ड्रामा ऑफिसर राजबीर भारद्वाज तथा ड्रामा इंस्पेक्टर पवन कुमार ने प्रतिभागियों को वर्तमान समय की चुनौतियों और अनुभव के आधार पर स्वयं को अपडेट करने की कला के बारे में जानकारी दी। महिपाल सिंह ने प्रचार को प्रभावी बनाने के गुर सिखाते हुए कहा कि नीति निर्माता यानी सरकार व लाभार्थी यानी आमजन के बीच आप एक सेतु का काम करते हैं। ऐसे में आपको अपने साजो व गायकी को बरकरार रखते हुए अपना अंदाज बदलना होगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विभाग के सेवानिवृत्त डीआईपीआरओ आर.इस दहिया ने कहा कि प्रचार अमला सरकार की नीतियों को धरातल पर जाकर प्रचारित करता है। आप ग्रामीणों की सरल भाषा में ही उन्हें उन योजनाओं के बारे में बतायें और स्कीमों का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, इसके बारे में भी लोगों का मार्गदर्शन करें ताकि सभी पात्र व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ उठा सक़ें। कार्यक्रम में सूचना, लोकसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) रणबीर सिंह सांगवान व डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्यों व रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दो दिनों में विभाग के सेवानिवृत गीत व नाटक अधिकारी राजबीर भारद्वाज तथा ड्रामा इंस्पेक्टर पवन कुमार के मार्गदर्शन में अभी तक करीब एक दर्जन नए विकास गीत तैयार किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like