ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाने को पंचायत ने लिया अहम फैसला 

नूंह :समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाने को लेकर खेड़ली कंकर गांव ने अच्छी पहल की है। नूंह (मेवात) जिले के इंडरी ब्लॉक व रोजकामेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ली कंकर गांव में रविवार को समाज सुधार कमेटी का गठन किया गया। गांव की सरपंच अफसाना और उनके ससुर पूर्व सरपंच हाजी सोहराब खान की अध्यक्षता में रोजकामेव थाना एसएचओ तरुण दहिया की मौजूदगी में पंचायत के दौरान करीब 15 अहम फैसले लिए गए हैं। इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच हाजी सोहराब खान ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को हम सब मिलकर ही रोक लगा सकते हैं। सबसे पहले इसकी पहल अपने गांव खेड़ली कंकर से शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का अन्य गांवों में भी असर होगा और इस प्रकार की कमेटी बनाने और अहम फैसले लेने से समाज में फैली बुराइयों पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि खेड़ली कंकर ग्राम पंचायत कि समाज सुधार कमेटी ने निर्णय लिया कि गोकशी, नशा बेचने वालों और नशा करने वालों के अलावा जुआ सट्टा खेलने वालों पर 11 हजार रुपए का दंड लगाया जाएगा। साथ ही चोरी करने वाले और उनका समर्थन करने वालों पर 5100 रुपए का दंड किया जाएगा। ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले किया जाएगा ताकि इन बुराईयों पर रोक लगाई जा सके। वहीं रोजकामेव थाना एसएचओ तरुण दहिया ने कहा कि पुलिस की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य गांव के मौजिज लोगों को भी ऐसे कदम उठाने की जरूरत हैं। पुलिस ऐसे लोगों को तुरंत काबू करेगी। इलाके इस अवसर पर रेवासन गांव के सरपंच साजिद, कमेटी के सदस्य हाफिज, सिराजुद्दीन, उस्मान, हाजी नूरदीन नंबरदार, खुर्शीद, हाजी समीम, हाजी जैकम, जाकिर, तैय्यब, वली मोहम्मद, इब्राहिम, महमूदा, दीनदार, हाजी इमरान नंबरदार, हसन मोहम्मद, ममुत्वा, फज्जर, असलम, इसुफ मेंबर, फते मोहम्मद, चंद्रपाल, कमल प्रकाश, सकूर सहित ग्रामीण मोहम्मद अब्बास, इमरान खान, मजलिस, सद्दाम, आजाद अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like