गुरुग्राम। सामाजिक संस्था सल्यूट तिरंगा के प्रदेश संयोजक संजीव यादव फाजिलपुर ने सैक्टर 54 गोल्फा कोर्स रोड स्थित जी वन ऑर्चिड सेंटर के हिमगिरी ह्यूंडई शोरुम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचकर वर्ना गाडी लॉन्च की। तालियों के साथ इस भव्य कार्यक्रम में नई गाड़ी का स्वागत किया गया। उन्होंने सभी स्टाफ को नई गाड़ी की लांचिंग की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान पर ग्राहक की संतुष्टि ही प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारे कैंपस में आने वाला हर व्यक्ति खरीदार नहीं होता। लेकिन हमें हर व्यक्ति की जिज्ञासाओं को शांत करना होता है। उन्होंने कहा कि मार्केट की मांग के अनुसार एजेंसी संचालक भी कंपनियों को अपनी ओर से ई-वाहनों का सुझाव दे सकते हैं। प्रदूषण का खत्म होना ही इंसानी जीवन की आधी से अधिक समस्याओं को खत्म कर सकता है। प्रदूषण हमारे जीवन ही नहीं, पशु-पक्षियों व अन्य जीव-जंतुओं के लिए भी घातक है। इसलिए इस विषय पर हमें अभी से ही गंभीर हो जाना चाहिए।
1980 Jul- Aug; 12 4 379- 80 priligy seratonin