ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

वाराणसी से पीएम मोदी का नाम आने के बाद जश्न में डूबा बनारस

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में अभी कुल 195 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे. वही, इसके ऐलान के बाद वाराणसी में जश्न का माहौल है.बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी शनिवार को जारी कर दी है. इस लिस्ट में 16 राज्यों और दो यूटी से 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों को फिर से चुनावी रण में उतारा गया है जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया गया है. पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से पूरे बनारस में जश्न का माहौल है. वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगारा और पटाखों से पीएम मोदी के यहां से चुनाव लड़ने का जश्न मना रहे हैं. 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर काफी अटकलें थी कि बीजेपी ने उनको सीएम न बनाकर बड़ी गलती कर दी है. जिसके बाद से अटकलें उठना शुरू हो गई शिवराज बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से खासा नाराज है. वहीं अब बीजेपी ने शिवराज सिंह को अपनी पहली ही सूची में विदिशा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.


बीजेपी की 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में केवल एक मुस्लिम चेहरा

कौन हैं अब्दुल सलाम?बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने केवल एक मुस्लिम चेहरे को टिकट दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं अब्दुल सलाम जिस पर बीजेपी ने खेला है दांव?

You may also like