ताज़ा मनोरंजन राष्ट्रीय स्पेशल

रैडक्रॉस ने किया सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन

होडल, शिक्षा विभाग पलवल के सहयोग से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव वाजिद अली के मार्गदर्शन में गुरूवार को सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में किया गया। इस सेमीनार की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने की। सेमिनार में कक्षा 9वीं से 12वीं के 350 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि आमजन को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा अवश्य बनना चाहिए।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी एवं सैंट जॉन एम्बुलेंस केंद्र का एक ही उद्देश्य है कि जागरूकता किसी भी हादसे को होने से रोकती है और अगर घटना स्थल पर तुरंत सही तरीके से प्राथमिक उपचार समय पर दे दिया जाए और सही तरीके से पीडि़त को अस्पताल पहुंचा दिया जाए, तो बहुत से जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी को वाहन चलाते समय सभी निर्धारित सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करनी चाहिए। शराब पीकर वाहन नहीं चालाना चाहिए, निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं। दुपहिया वाहन पर हैलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। नाबालिग को वाहन चलाने से रोकना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, मोड पर इंडिकेटर का इस्तेमाल करें, आपातकालीन वाहन जैसे-एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को रास्ता दें। ओवरस्पीड एवं ओवरलोड वाहन नहीं चलाना चाहिए।जिला कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार ने सभी को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रवक्ता फस्र्ट एड बिक्रम सिंह यात्री ने सभी आपातकालीन सेवाओं के हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी दी तथा अंकित सौरोत ने मौके पर फस्र्ट ऐड उपलब्ध कराने, सी.पी.आर. विधि, घायल को ट्रांसपोर्ट करने की प्रयोगात्मक तरीके समझाए। इस सेमिनार का सफल आयोजन विद्यालय के सभी अध्यापकों के प्रयासों से किया हुआ।

24

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like