ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

राम मंदिर अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी, रणदीप हुड्डा ने पत्नी संग लगाई हाजिरी

अयोध्या में आज रामलला के 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है। देश के कलाकार, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे है। आज यानि सोमवार 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई हस्तियों का आगमन शुरू हो चुका है। रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, गायक शंकर महादेवन, संजीव कपूर समेत अन्य कई अयोध्या पहुंच चुके हैं।

भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक

अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे। वह कहते हैं, “हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, यह एक सांस्कृतिक और विरासत कार्यक्रम है।

अनिल अंबानी भी प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल

कार्यक्रम के लिए सेलिब्रिटी, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन अयोध्या पहुंच गए हैं। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, साउथ स्टार चिरंजीवी-रामचरण अयोध्या में हैं। बिजनेसमैन अनिल अंबानी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। 11 बजे से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। इससे पहले ही सभी मेहमान राम मंदिर परिसर में अपनी-अपनी जगह ले लेंगे।

अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन

विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आलिया, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। सोमवार सुबह अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। कहा, कि प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है। विवेक ओबराय ने कहा, “मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्रीराम की भक्ति महसूस होती है। माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ अयोध्या पहुंची। आलिया भट्‌ट और रणबीर कपूर भी मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए। आलिया ने साड़ी तो रणबीर भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। साथ में डायरेक्टर रोहित शेट्‌टी भी नजर आए। सचिन तेंदुलकर भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।

You may also like